संचारी रोग नियंत्रण हेतू आवश्यक बैठक का हूआ आयोजन




सहजनवां गोरखपुर (उज्जवल सभा) । शनिवार को ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी सत्यकाम तोमर की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि एक जुलाई से जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा साथ ही  पूरे अक्टूबर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ग्राम सभाओं में साफ सफाई, खुली नालियों की ढकने की व्यवस्था, सड़क और नालियों के किनारे से झाड़ियों और घास को हटाने का कार्य, मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग कार्य कराया जाएगा। इस दौरान अन्य विकास से सम्बधित विषयों पर भी परिचर्चा की गई,बैठक में एडीए पंचायत रामधारी, बाल विकास से , कृषि विभाग , पंचायती राज विभाग व स्वास्थ्य विभाग, ग्राम सचिव विनय पासवान अभय कुमार गौरी सिंह,लोकेश कुमार एपीओ अवधेश वर्मा समेंत प्रधानगणों व सफाई कर्मचारियो की उपस्थिति रही!