सहजनवां-गोरखपुर। पाली ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनौली में पीच रोड़ के किनारे अधूरा शौचालय का निर्माण किया गया है। जिसका गढ्डा सालों से खुदा पड़ा है। यह बच्चों के लिए मौत का कब्र कभी भी बन सकता है। छः महीने पहले ग्राम प्रधान इंद्रजीत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा पंद्रह दिन में बनवा देंगे। लेकिन आज भी जैसा का तैसा यथावत पड़ा हुआ है। इसके लिए बीडीओ व एडीओ पंचायत को कोई खबर नहीं है।जिस दिन किसी छोटे बच्चे की गढ्ढे में गिर कर मृत्यु हो जायेगी। तब जाकर इज्जत घर को मौत का घर बना दिया जायेगा।
पाली ब्लाक के बनौली गांव में शौचालय का गड्ढा किसी बच्चे का जान लेने के बाद होगा बन्द
• Ujjwal Sabha