मानीराम पुल पर लाइट न होने से आने जाने में हो रही समस्याए


गोरखपुर मानीराम पुल पर लाइट  ना होने के वजह से आने जाने वाले लोगो को समस्याएं हो रही है । यहां पर  रहने वाले लोगो से बात चित करने के बाद लोगो ने बताया की जब यह लाइट लगा था तभी एक बार जला था तब से आज तक न लाइट जला और न कोई  इसको देखने आया लोगो ने बताया कि  यहां पे लाइट न होने के वजह से कई एक्सीडेंट हो चुका है मानीराम से लगाए जंगल कौड़िया तक लाइट की व्यवस्था नहीं है