यूपी में अब प्रत्येक परिवार को मिलेगा यूनिक फैमिली आईडी, सरकारी योजनाओं का लाभ होगा आसान


सहजनवां गोरखपुर (उज्ज्वल सभा) ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी पात्र परिवारों के लिए फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस संबंध में मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश भेजे हैं। बताते चले कि प्रदेश में वर्तमान में लगभग 3.59 करोड़ परिवार और 14.92 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसे सभी परिवारों को फैमिली आईडी से जोड़ा जाएगा। जिन परिवारों के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं है, उन्हें भी पोर्टल https://familyid.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर यूनिक आईडी उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार का मानना है कि फैमिली आईडी बनने से परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी। अभी कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

विशेष पहल – जनता के सुझाव से बनेगी नीतियां

राज्य सरकार विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के तहत आम जनता से सुझाव भी ले रही है। नगर पंचायत सहजनवां, गोरखपुर समेत प्रदेशभर में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर क्यूआर कोड स्कैन कर नागरिक https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल पर अपने सुझाव दे सकते हैं। सरकार का मानना है कि जनता की राय से विकास योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा सकेगा