कोर्ट के आदेश पर दम्पति सहित बेटा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

गोरखपुर (उज्जवल सभा ) । हरपुर बुदहट   थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरैला निवासी मकसूदन सिंह के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पट्टीदार बेचन सिंह, पत्नी सुशीला देवी और बेटा रितेश के खिलाफ विभिन्न आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरैला निवासी मकसूदन सिंह ने सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम के यहां प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 23 जून 2024 को अपराह्न डेढ़ बजे के करीब हमारे पट्टीदार बेचन सिंह मेरे हिस्से के कमरे की ईंट को उखाड़ने लगे जिसपर मैंने ऐतराज किया तो बेचन सिंह आग बबूला हो गए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पत्नी सुशीला देवी और बेटा रितेश के साथ मिलकर लात मुक्का, लाठी डंडा से मारने पीटने लगे और जान-माल की धमकी देते हुए घर में घुसकर कुछ सामान भी तोड़ दिए। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना तहरीर देकर मैंने थाना पुलिस हरपुर-बुदहट को दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 3 जुलाई 2024 को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई न होने पर मैंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसको संज्ञान में लेते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम ने थानाध्यक्ष हरपुर-बुदहट को बेचन सिंह, पत्नी सुशीला देवी और बेटा रितेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने को निर्देशित किया।