बोलोरो ने एम्बुलेंस को मारी भीषड़ टक्कर


गोरखपुर। गुलहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटहट चौकी के आगे एचपी पेट्रोल पम्प के पास बोलोरो ने एम्बुलेंस को मारी भीषड़ टक्कर। बताया जा रहा है कि बोलोरो गलत साइड से जा रहा था। दो पहिए को बचाते बचाते एम्बुलेंस में जा भीड़ा। एम्बुलेंस महाराजगंज से रेफर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर जा रहा था । बालोरो में बैठे सभी लोग घायल हो गए तत्काल दूसरा एंबुलेंस बुलाया गया और घायल लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज को भेज दिया गया और बोलोरो ड्राइवर वहां से तत्काल भग गया ।