शिवशक्ति गैस गोदाम तरकुलही महरी में गैस चोरी का ग्रामीणों ने लगाया आरोप


गोरखपुर भटहट : ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा तरकुलही महरी में शिव शक्ति गैस गोदाम पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया  ग्रामीणों ने बताया की आए दिन 1 से 2 किलो गैस कम मिलता है । जिसकी शिकायत संबंधित विभाग और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । 20 सितम्बर 2025 दिन शनिवार को बनारसी प्रजापति के द्वारा सिलेंडर लाया गया तत्पश्चात उसे तौला गया तो उसमे गैस की मात्रा कम मिली। गैस कम मिलने के कारण  बनारसी प्रजापति ने तुरंत गैस कंपनी पर मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा शिकायत दर्ज कराया और उसके द्वारा बताया गया कि हमको गैस कम दिया गया है ।