पोषण माह पर स्माइल फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


दिनांक 13.9.2025 को ग्राम लोहारपुरवा में आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत इस्माइल फाउंडेशन के द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई का आयोजन किया गया।

गोरखपुर : राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर इस्माइल फाउंडेशन के सौजन्य से आज आंगनवाड़ी केंद्र, लोहरपुरवा में गर्भवती माताओं की गोद भराई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सम्मान देना एवं उन्हें संतुलित आहार तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान इस्माइल फाउंडेशन के स्वास्थ्यकर्मियों ने पोषण थाली की जानकारी दी तथा गर्भावस्था के दौरान हरी सब्ज़याँ, दालें, अनाज, फल, दूध, अंडा एवं आयरन- फॉलिक एसिड की गोलियों के सेवन की महत्ता पर विस्तार से बताया। गोद भराई कार्यक्रम में पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ-साथ पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी संदेश भी दिए गए। महिलाओं को बताया गया कि संतुलित आहार से माँ एवं शिशु दोनों स्वस्थ रहते हैं और कुपोषण एवं एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाव होता है । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएँ एवं किशोरियाँ शामिल हुईं। उपस्थित सभी ने गर्भवती माताओं का उत्साहवर्धन किया और पोषणयुक्त आहार अपनाने का संकल्प लिया। और कार्यक्रम के अंत में सभी गर्भवती धात्री और सभी उपस्थित लोगों को संतुलित पौष्टिक फल वितरित किया गया। इस अवसर पर इस्माइल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जेपी जायसवाल, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर इश्तियाक अहमद कम्युनिटी मोबिलाइजर राकेश कुमार वरुण, स्टाफ नर्स दीप सिंह, आंगनबाड़ी आरती देवी, संगीता, आशा-नीलम यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थि रहे।