महाराजगंज । श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कतरारी चौकी के पास रोडवेज बस UP53HT7478 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । जिससे घटना स्थल पर बाइक सवार की मृत्यु हो गई । मृतक व्यक्ति का नाम रमेश गुप्ता पिता बद्री गुप्ता जो मीरापुर भटहट का निवासी था । जो डीस इलेक्ट्रिशियन का मिस्त्री था और वह डिश बनाने के लिए काम पर जा रहा था । अभी वह कतरारी चौकी के पास पंहुचा ही था कि तभी एक रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर उसकी मृत्यु हो गयी । घटना के तुरन्त बाद पुलिस पहुंच कर बॉडी को पोस्ट माडम के लिए भेज दिए ।
संवाददाता राहुल शर्मा