नगर पंचायत घघसरा के सद्भावना प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार प्लांट का रविवार को कृषि उत्पादन आयुक्त लखनऊ की टीम ने निरीक्षण किया । उनके साथ पाली विकास खंड की टीम भी मौजूद थी । विदित हो कि -विकासखंड पाली में महिलाओं की दर्जनों स्वयं सहायता समूहें विभिन्न नामों से संचालित होती हैं । इसी क्रम में विकासखंड पाली के ग्राम डुमरी की सद्भावना प्रेरणा स्वयं सहायता समूह ने पुष्टाहार प्लांट स्थापित कर लिया है और बच्चों के लिए पुष्टाहार तैयार करतीं हैं। पुष्टाहार प्लांट के कंधों पर-पाली के अतिरिक्त जंगल कौड़िया और कैंपियरगंज के बच्चों के लिए भी पुष्टाहार प्रदान करने की जिम्मेदारी है। बाजार से खरीद कर जो पुष्टाहार वितरित किया जाता था, उसे समूह की महिलाएं स्वयं तैयार करेंगी। प्लांट में काम करने वाली महिलाओं को-प्लांट के तौर-तरीके, सावधानियां से संबंधी जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारी माल तैयार होने पर संपर्क करेंगे और उसे अपने वहां वितरित कराएंगे । सभा को संबोधित करते हुए-कृषि आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि- सरकार का लक्ष्य है कि- महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। समाज में महिलाओं की जितनी भागीदारी होगी देश उतना तेजी से आगे बढ़ेगा। सभा संचालन कर रहे खंड विकास अधिकारी पाली- बृजेश कुमार यादव ने कहा कि -आधी आबादी को सशक्त किए बगैर संपूर्ण भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। स्वयं सहायता समूह में महिलाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। सरकार उस दिशा में काम कर रही है। सद्भावना प्रेरणा समूह क्षेत्र की महिलाओं के विकास की एक बानगी है । उक्त -अवसर पर उत्पादन आयुक्त कृषि उत्पादन आयुक्त- मनोज कुमार सिंह, बी सी एन आर एल एम- अखिलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी- संदीप सिंह, सीईओ गीडा, विकासखंड पाली के वीडियो, जगदीश जयसवाल, धनेंद्र प्रताप सिंह,पवन पांडेय, अनिल कुमार गौड़, विजय लक्ष्मी, प्रेम लता, सरस्वती,सर्वो देवी,स्नेह लता समेत कई समेत समूह की कई महिलाएं मौजूद थीं ।
पुष्टाहार लघु उद्योग प्लांट का कृषि उत्पादन आयुक्त ने द्वारा किया निरीक्षण