गोरखपुर आज दशहरा व विजय दशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्र्ष्टाचार उन्मूलन ट्रष्ट की चेयरमेन व समाजसेविका प्रिया कुमारी नें गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को उनके आवास पर विजया दशमी त्यौहार पर बधाई दी दशहरे पर्व के पावन अवसर पर लोकप्रिय सदर सांसद रविकिशन शुक्ला नें इस दिन सभी जनता दरबार में लोगों को उनके पत्र पर समस्याओ को सुनते देखे गयें औऱ निस्तारण हेतु सभी समस्याओ को निस्तारित करतें देखें गए इस बीच सामाजिक संस्थाओ के लोग उनके मिलने वाले विजयादशमी पर्व की बधाई देने उनके तारामंडल आवास पर पहुचे. राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रष्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेविका नें उनके आवास पर पहुंच कर उनको पट्टा पहनाकर बधाई दीं. उन्होंने बताया की सदर सांसद गोरखपुर रविकिशन शुक्ल नेक दिल औऱ सभी जनता के लोकप्रिय सांसद हैं औऱ सभी गरीब अमीर लोगों से ओ मुलाक़ात कर सभी की समस्या को सुनते हैं इस महा पर्व पर उनसे मिलकर उनके सुखी जीवन की कामना करतें हुए समजसेविका प्रिया कुमारी नें उनको विजयादशमी पर की बधाई शुभकामनायें देने पहुंची. इस अवसर पर विभिन्न जनता जनार्दन एवं उनके समर्थक मौजूद रहें.
विजयादशमी के पावन पर्व पर गोरखपुर सांसद रविकिशन शुक्ला को समाजसेविका नें पट्टा पहनाकर बधाई दी