चेयरमैन और ईओ ने लगाया झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया


घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)। नगर पंचायत घघसरा के जेठू नगर वार्ड 12 में मंगलवार को स्वच्छता पखवारा के तहत चेयरमैन प्रभाकर दुबे और अधिशाषी अधिकारी अमित नायक ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया।जिस दौरान चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा देश में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता से बीमारियां दूर होंगी।जिससे स्वच्छ भारत के स्वस्थ  नागरिक होंगे। उन्होंने कहा कि घर के अगल बगल कचरे न होने दे उन्हें डेस्टविंन में ही डाले। यह सफाई अभियान सामुदायिक  ठर्रापार स्वास्थ्य केन्द्र  और प्राथमिक विद्यालय सहित आदि जगहों पर हुआ।