सात लोगो को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी गई
घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)। पाली ब्लाक कार्यालय पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सात अल्पसंख्यको को प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौपी गई। ब्लाक प्रमुख शशी प्रताप सिंह और बीडीओ बृजेश यादव ने ब्लॉक के सभी कर्मचारियों के साथ स्वच्छता पखवारा के तहत पूरे कार्यालय परिसर को साफ किया। उन्होंने ब्लॉक कर्मियों से सभी ग्राम पंचायत मे जाकर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने की बात कही। ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने और गाव को पूरी तरह स्वच्छ रखने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। इस दौरान ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायत के सात अल्पसंख्यको को आवास की चाभी सौपी गई। इस दौरान एडीओ पंचायत धर्मेंद्र कुमार, सचिव राम पलट, राम चरण, धनेंद्र प्रताप, विश्वजीत सिंह, दिनेश जयसवाल, अविनाश, चंद्रभान, उपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।