एडीओ पंचायत ने फीता काट कर किया उद्घाटन


घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)। विकास खण्ड पाली  ग्राम पंचायत कूवाबार के राजस्व ग्राम मेहरूकुण्डल व कूवाबार के प्राथमिक  विद्यालय परिसर में स्थित ग्राम सचिवालय 19.5 लाख व आंगनबाड़ी केंद्र 12-12 लाख लागत से बने भवन का मंगलवार को ग्राम प्रधान व मुख्य सेविका बाल विकास के मौजूदगी में एडीओ पंचायत पाली धर्मेंद्र कुमार ने ग्राम सचिवालय व आंगनबाड़ी केंद्र भवन का विधि,विधान से फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान एडीओ पंचायत ने कहा कि ग्राम पंचायत में सचिवालय भवन हो जाने से ग्राम पंचायत के लोगों को सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं की सभी जानकारियां अब गांव के सचिवालय पर रोजगार सेवक व कम्प्यूटर आपरेटर जो नियुक्त हैं उन्हीं के द्वारा जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा, विधवा , विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, आवास तथा विकास सम्बंधित सभी जानकारी ग्राम सचिवालय से ही मिल जाएंगे। तथा आंगनबाड़ी केंद्रो पर ग्राम पंचायत के तीन वर्ष से छः वर्ष के शिक्षा से पूर्व ग्राम पंचायत के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में दाखिले के लिए तैयार कर देती हैं। गांव में सचिवालय भवन होने से ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली बैठक का आयोजन एडीओ पंचायत की मौजूदगी में तथा ग्राम प्रधान प्रेमचन्द यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के सम्बन्ध में उपस्थित ग्राम वासियों को वृसतृत रूप से बताया गया। इस दौरान एडीओ एजी ध्रुव कुशवाहा, मुख्य सेविका ऊषा मौर्या, ग्राम सचिव आनन्द कुमार वरूण, विरेन्द्र चौधरी, रामप्रताप यादव, उपेन्द्र यादव, सुबास श्रीवास्तव, नीलम, कपिल देव यादव, पुरूषोत्तम चौबे, मुनीश यादव, विकास यादव मौजूद रहे