आवास और विकास को लेकर दो ग्राम पंचायतों में हुई खुली बैठक


घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)। पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवास और मोहिद्दिनपुर मे प्रधानमंत्री आवास और गाव के विकास को लेकर खुली बैठक हुई। बैठक मे आवास पाने के लिए लोगो मे होड़ मची रही। ग्राम पंचायत नेवास मे प्रधान नीशु त्रिपाठी और सचिव राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे पंचायत भवन पर खुली बैठक की गई जिसमे ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्रता के नए नियम की जानकारी दी गई और पात्र लोगो की सूची बनाई गई। आवास पाने के लिए चार सौ लोगो ने आवेदन किया।  नये नियम के तहत लगभग दो सौ लोगो का आवेदन स्वीकार किया गया। वही मोहिद्दिनपुर मे प्रधान प्रभाकर त्रिपाठी और सचिव अरविंद कुमार की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई। यहा भी ग्रामीणों मे आवास पाने के लिए होड़ देखी गई। आवास के अलावा पेंशन, राशन, सफाई, विकास को लेकर लोगो ने समस्या को रखा जिस पर प्रधान और सचिव ने प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य को कराने का आश्वासन दिया। खुली बैठक मे प्रमुख रूप से अखिलेश त्रिपाठी, रंजना त्रिपाठी, अरुण, प्रदीप, भगवानदास, रामदास, पुजारी, रामशरण, हरकेश पांडे, रामकृष्ण शुक्ल, प्रीति गुप्त सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।