राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता के लिए निकाली गई रैली


घघसरा गोरखपुर (यूएसएन)। नगर पंचायत घघसरा में बाल विकास परियोजना कार्यालय पर मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह जागरुकता रैली निकाली गई। यह रैली कार्यालय से घघसरा बाजार होते हुए फिर कार्यालय पहुंची। कार्यालय पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण रैली बाल विकास परियोजना अधिकारी कृपाशंकर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा निकाली गई हाथ मे बैनर, पोस्टर लेकर  लोगो को स्वास्थ और  स्वछता को लेकर जागरूक किया गया।  रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि गर्भवती, धात्री, सैम मैम बच्चों को तथा अति कुपोषित बच्चों को उचित एवं संतुलित आहार दिया जाय। रैली के दौरान उषा मौर्या, गीता सिंह, अखिल सिंह, दुर्गावती, इंद्रावती देवी, शकुंतला चौबे, शशिकला, सरोज लता, विमला, मालती, विजय लक्ष्मी सहित कई लोग मौजूद रहे।