गोरखपुर इस बैठक में त्योहारों के मधेनज़र तैयारीयों के साथ साथ जिले में बिजली पानी औऱ सुरक्षा के पुक्खते इंतजाम किए गयें है. आगामी त्योहारों को देखते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षा किए जायेंगे. जुलुस परम्पगत तरिके से निकलेगी. मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षित इंतजाम कर लिए गए है इस विषय पे बैठक में चर्चा हुई औऱ कई विभाग के अधिकारी के द्वारा समस्या को दुर करने हेतु बैठक हुई.मुख्य रूप से उपस्थित रहे एडीएम सिटी विनीत सिंह सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिटी एसपी ट्रैफिक जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी समाज कल्याण एससी एसटी के सदस्य जिला शांति सद्भावना समिति के सदस्य आदिल अमीन,समाजसेविका जिला शांति समिति सदस्य प्रिया कुमारी शुक्ला मतवालियां कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद कमेटी के साथ सचिव सोहराब खान मतवाली एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला अहमद वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा रहमानी युवा पत्रकार अब अजीज विधान केशरी डॉक्टर सुधाकर पांडे आदि उपस्थित रहे
जिला शांति सद्भावना समिति की बैठक एनेक्सी भवन में संपन्न हुई