लावारिस बाइक और पंपिंग सेट को पुलिस ने लिया कब्जे में


घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)। सहजनवां थाना क्षेत्र घघसरा सिहापार मार्ग लोहसड़ा गांव के दक्षिण लहुरदेवा बाग के नहर पुलिया के पास दो दिनों से लावारिस हालत में एच एफ डीलक्स हीरो बाइक और एक पंपिंग सेट  पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर घघसरा पुलिस चौकी से सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव हमराहियों के साथ पहुंचकर बाइक व पंपिंग सेट को अपने कब्जे में लेकर चौकी पर लाकर जांच पड़ताल में लग गए। बताया जाता है कि लावारिस खड़ी बाइक में चाभी लगा हुआ था। बाइक के पीछे हरे कलर का पंपिंग सेट बधा हुआ था। वहीं जमीन पर बोरे में पंपिंग सेट का दो पहिया भी पड़ा हुआ था। लोगों ने  बाइक व पंपिंग सेट दो दिन से लावारिस पड़ी चोरी कि आशंका जता रहे है।