घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)। विकास खण्ड पाली के ग्राम पंचायत मिनवां में मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्रधानमन्त्री आवास योजना के नई जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन के माध्यम से लोगों को मानक में किए गए बदलाव पात्र ,अपात्र के बारे में बताते हुए कहा जरूरत मंदों को हर हाल में आवास योजना से कोई वंचित न रह जाए इसके लिए आन लाइन आवेदन के लिए अवधि भी बढ़ा दी गई है। पहले के 13 मानकों को घटाकर अब 10 कर दिया गया है और वहीं वर्ष 2024 की अवधि को बढ़ाकर 2028-29 कर दी गई है। ग्राम पंचायत मिनवा में नई गाइडलाइन के साथ करीब 180 लोगों ने आवेदन किया गया ।अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पीएम आवास योजना में पात्रों को लाभ मिलेगा, अपात्रों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल,क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्रीचंद,ओंकार ,अजय ,सुरेंद्र, शफीक, सुभाष चंद्र, भाजपा नेता कमलेश, चंद्रिका, कलावती, साधना, अंजना ,राजकुमारी, रजनी, पूजा, कुसुम, मंजू , ज्ञानमती, तारा के अतिरिक्त कई लोग मौजूद रहे।
मिनवां में पीएम आवास योजना सर्वे 2024 का हुआ आयोजन