घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)। मंगलवार को नगर पंचायत घघसरा सहित पाली क्षेत्र सभी ग्राम पंचायतों की माताओं ने पुत्र की लम्बी आयु के लिए हलषष्ठी व्रत रख पूजा अर्चना की। हलषष्ठी व्रत में महिलाएं घर के सामने व मंदिरों के पास कुश का पौधा लगाकर उसके चारों तरफ व्रती महिलाएं बैठकर हलषष्ठी माता के गुणगान करती है। और लोगों में महुआ, तिन्नी चावल प्रसाद वितरण करती है।इस हलषष्ठी पूजा में अगरबत्ती, कपूर, महुआ के पत्ते, महुआ फल, गुण , दही, तिन्नी चावल, सिंदूर उपयोग व कुश के पत्ते को तिलक लगाती है। महिलाओं द्वारा हलषष्ठी पूजा यही सिद्ध होता है कि संसार को संचालित के लिए प्रकृति ने अनेकों प्रकार की चीजें प्रदान किया है जिसपर धरती के जीव, जंतु, प्राणी आश्रित है। उस प्रकृति का महान भारत वर्ष की महिलाएं पूजा अर्चना कर महत्व को दर्शाती हैं।
पुत्र की लम्बी आयु के लिए माताओं ने रखा हलषष्ठी व्रत