घघसरा - गोरखपुर (यूएसएन)। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत घघसरा में आदर्श ठेला संघ के संस्थापक समाजसेवी भाजपा नेता राम वचन चौरसिया ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजन किया । जिसमें घघसरा बाजार के समस्त ठेला चालक व गरीब मजदूरों को अबीर गुलाल लगाकर मिष्ठान भेंट कर होली की बधाई देते हुए उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि होली भाईचारे का महापर्व है जिसमें एक दूजे से शिकवे गिले भूलकर लोगों में आपसी सौहार्द और प्रेम की भावना बढ़ जाता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ठेला संघ अध्यक्ष बाबूलाल ने किया। उक्त अवसर पर भाजपा नेता रमेन्द्र मिश्र सुरेन्द्र प्रसाद, रामजीत चौरसिया, सुजान सिंह, मेवालाल यादव, लालू प्रसाद, रामसेवक प्रसाद, राकेश सहित दर्जनों ठेला चालक शामिल रहे।
भाईचारे का महापर्व है होली-राम वचन चौरसिया