सहजनवा, गोरखपुर । दिवाली धन की वर्षा करने वाली देवी लक्ष्मी और गणेश जी का त्योहार हैं, पर कुछ परिवार ऐसे भी है जिनके पास दिवाली में दीपक भी जलाने की व्यवस्था नहीं होते है । आज सहजनवा थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा द्वारा एक अनूठा पहल किया गया, जिसके अंतर्गत गस्त के दौरान जो भी गरीब व निर्धन मिलेंगे उन्हें दिवाली के शुभ अवसर पर मिठाई व दीपक भेंट कर दिया जाएगा । दीपावली के अवसर पर, सहजनवा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर, सहजनवा थाने पर तैनात एसआई सुनील कुमार ने सहजनवा चौराहे के आस पास रहने वाले गरीब और निर्धन परिवार को मिठाई, चावल का भुजा, दीपक व कुछ पैसे भेट किया । उपहार पाने वाले सभी परिवारों के चहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने एसआई सुनील कुमार का धन्यवाद किया । इस अवसर पर सहजनवा चौराहे के रिक्शा चालक, सोहन लाल, और उसी चौराहे पर मोची का काम करने वाले राम भुलावन, पाली के ऋषिकेश, राजू तथा अन्य गरीब व निर्धन परिवार उपस्थित रहे, और एसआई सुनील कुमार द्वारा मिठाई, भुजा व दीपक के रूप में दीपावली का उपहार प्राप्त किए ।
गौरव कुमार सिंह संवाददाता सहजनवा