कंबाइन आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने कैंप लगाकर लोगों में किया फ्री मास का वितरण


संतकबीरनगर(यूएसएन)। खलीलाबाद के नेदुला चौराहे पर स्थित मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट एंड कम्बाइन अर्किटेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से दिनांक 06 जुलाई 2020 को मुख्य अतिथि डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी प्रबंधक सूर्यां इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद की अध्यक्षता में उपरोक्त संस्था द्वारा स्वस्थ भारत सशक्त भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें संस्था द्वारा फ्री में लोगों को मास्क बांटा गया और कोविड 19 के भी उपाय के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में कई अतिथियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने विचार रखें संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि आगे भी फ्री मासिक वितरण का कार्यक्रम गांव गांव में चलता रहेगा। इस कार्यक्रम जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष व ट्रस्ट संस्था, संस्था के प्रबंधक जी. के. सिंह, रामानंद भारती, दयानंद, अमर यादव, दुर्गेश राय, संजीव राव, प्रदीप मिश्रा, मोहम्मद खालिद, महात्मा प्रसाद, सुजीत यादव, उत्तम निषाद, प्रफुल्ल मिश्रा, इरशाद अहमद, डॉ पीसी चौधरी, आकाश गुप्ताा, धर्मेंद्र गुप्ताा, धर्मेंद्र राव, डॉक्टर वंदना पल्लवी, अस्मिता पांडे, श्वेता पांडे, साधना पांडे, पूनम पांडे, रसाल श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, उमाशंकर, दिनेश कुमार आदि वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।